IPL- गुजरात का मुक़ाबला हैदराबाद से, क़्वालिफिकेशन पक्का करने उतरेंगे टाइटंस
इंडियन प्रीमियर लीग के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा । मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा । गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के साथ तालिका में शीर्ष पर है। वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने से एक जीत दूर है। वेअपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रन से हार गए थे।
राशिद खान बल्ले और गेंद दोनों से स्टार थे मुंबई के खिलाफ घातक प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 4 विकेट चटकाए और बल्ले से 79 रन भी बनाए जिससे टाइटन्स को हार का अंतर कम करने में मदद मिली। राशिद के अलावा पूरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप ज्यादा कुछ करने में नाकाम रही। गुजरात की इस मैच में यही कोशिश रहेगी की वह हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की करे ले। वही उतार चढ़ाव से भरे हैदराबाद के इस सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स से पिछली हार के बाद उनके लिए क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है।
नराइजर्स हैदराबाद विशेषकर गेंदबाजी विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने और यहां जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। यहां इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।