आईपीएल: खिताबी मुक़ाबले में भिड़ने को तैयार है गुजरात और चेन्नई, घातक दिख रहे टाइटंस के सामने धोनी की चुनौती

आईपीएल आज इस सीज़न के फाइनल तक पहुँच गया है। कई टीमों के बीच लंबा चला घमासान आज अपने अंतिम दिन में खिताबी मुक़ाबले में कई ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने को तैयार है।

आईपीएल के इस सीज़न की शुरुआत भी इन्ही दोनों टीमों से हुई थी। आज गुजरात या चेन्नई में से कोई एक टीम ट्रॉफी जीत कर अपने ट्रॉफी कैबिनेट का विस्तार करेगी। पिछले मुक़ाबले में मुंबई को बुरी तरह रौंदने के बाद गुजरात ने जिस तरह फाइनल किया है उससे चेन्नई के ज़रूर पसीने छूटे होंगे। गुजरात ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर रखा है। खेल के हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करती आई गुजरात के हौसले रविवार को चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले के लिए बुलंद हैं। दूसरी तरफ चेन्नई की बात करें तो माना जा रहा है की आज शायद वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी मैच खेलेंगे। चेन्नई के फैंस ये उम्मीद करेंगे की धोनी की विदाई जीत के साथ हो।

युवा ओपनर शुभमन गिल मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। 23 वर्षीय बल्लेबाज़ ने अब तक 16 मैचों में 851 रन बनाए हैं और इसके साथ ही वह वर्तमान में आईपीएल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में तीन शतक बनाए हैं। शुभमण गिल का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक शानदार रिकॉर्ड है। खासतौर पर पिछले मैच में जिस प्रकार शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाज़ी से मुंबई को रौंदा उससे उनमें टीम को एक बार फिर ट्रॉफी जीतने में मदद करने का आत्मविश्वास होगा।

LIVE TV