IPL 2022 CSK vs GT : कप्तान धोनी को देनी होगी कड़ी टक्कर, हार्दीक पंड्या को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
( रितिक भारती )
प्ले आफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी गुजरात टाइटंस की टीम ( आज ) रविवार को आइपीएल में खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करके शीर्ष-दो में जगह पक्की करने का प्रयास करेगी। वहीं गुजरात की कोशिश टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करने पर है। गुजरात 9 जीत से 18 अंकों के साथ टॉप पर है। एक और जीत से टॉप 2 में उसकी पक्की हो जाएगी।
कोई भी टीम उसे टॉप 2 से बाहर नहीं कर पाएगा। टॉप 2 में जगह पक्की होने का मतलब टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। सीएसके की टीम पॉइंट टेबल में नीचे से दूसरे नंबर यानी 9वें स्थान पर है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में 62 रन की जीत के साथ टाइटंस ने प्ले आफ में जगह पक्की की जबकि सुपरकिंग्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया ने सत्र के दौरान टाइटंस की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की और सुपरकिंग्स के खिलाफ भी वे इस लय को जारी रखना चाहेंगे। अपने पहले ही सत्र में टाइटंस के शानदार प्रदर्शन का श्रेय उसकी मुश्किल हालात में वापसी करने की क्षमता हो जाता है। पिछले कुछ मुकाबलों में हालांकि टाइटंस के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और हार्दिक को अपने बल्लेबाजों से प्रदर्शन में निरंतरता की उम्मीद होगी। गुजरात के शानदार सफर में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा और राहुल तेवतिया का रहा, जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मुश्किल हालात में भी वापसी करना टाइटंस की सबसे बड़ी खूबी है। हालांकि पिछले कुछ मैच में पंड्या, मिलर और तेवतिया कुछ लय से भटके हुए नजर आए। गुजरात का मजबूत पक्ष उसका गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन और राशिद खान जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज शामिल हैं इन दोनों टीमों के बीच अगर हेड आंकड़े देखे जाएं तो अभी तक दोनों के बीच एक ही मैच खेला गया है। गुजरात इस सीजन में पहली बार आईपीएल खेल रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले का टॉस शाम 3 बजे होगा, जबकि पहली पारी 03:30 बजे शुरू होगा।
टीमें।
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी।
गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल।