IPL Auction: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर सबकी निगाहे

IPL की बोली में इस बार सचिन तेंदुलकर, सैयद किरमानी, दिलीप दोशी, रोजर बिन्नी और क्रेग मैक्डरमॉट जैसे बड़े क्रिकेटरों के बच्चो का भविष्य दांव पर लगा है। इनमें सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन, सैयद किरमानी के बेटे सादिक हसन किरमानी और दिलीप दोशी के बेटे नयन दोशी का भविष्य भी दांव पर लगा है। सचिन के बेटे अर्जुन पहली बार बोली में शामिल हुए हैं। उन पर टीमें अच्छी बोली लगा सकती हैं। मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने हाल में एक मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। 

रोजर बिन्नी के पुत्र स्टुअर्ट बिन्नी, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मैक्डरमॉट के विकेटकीपर पुत्र बेन मैक्डरमॉट और न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर क्रिस कुगलाइन के पुत्र तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलाइन का मूल्य 50 लाख है तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ज्योफ मार्श के पुत्र शॉन मार्श और जिंबाब्बे के पूर्व क्रिकेटर केविन करन के पुत्र इंग्लैंड के टॉम कुरेन का मूल्य 1.50 करोड़ रुपये है। 

LIVE TV