#IPL-9 : लीग के पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की हार के बाद कप्तान ने दी सफाई

ZAHEER-KHAN_570b1cca82092आईपीएल के नोवे सीजन में पहली बार ज़हीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस लीग में दिल्ली की शुरुआत हार के साथ हुई. ज़हीर खान पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उत्तरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.4 ओवर में 98 रन ही बना सकी. जवाब में गौतम गम्भीर की कप्तानी वाली कोलकत्ता नाईट राइडर ने एक विकेट के नुकसान पर 14.1 ओवर में ही लक्ष्य हांसिल कर लिया.

मैच के बाद अपनी टीम की हार पर कप्तान ज़हीर खान ने कहा कि वे टूर्नामेंट की खराब शुरूआत से उबरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि आप रोजाना कुछ नया सीखते हैं. मैं गेंद को काफी अधिक स्विंग कराने की कोशिश कर रहा था. मैं लंबे समय बाद खेल रहा था. तेज गेंदबाजों का प्रयास देखकर अच्छा लगा.

जहीर ने कहा कि सभी टीमों का एक खराब मैच होता है, उम्मीद करते हैं कि हमने इसे अपने रास्ते से हटा दिया है. हम अपने युवा बल्लेबाजी क्रम को स्वछंदता के साथ खेलने का मौका दे रहे थे. वे तेजी से सीखते हैं, उनमें काफी एनर्जी है. हम अपनी रणनीति और तैयारी को लेकर खुश हैं. बस इस टीम को मैदान पर खुद को साबित करना होगा.