IPL 2024: RR VS RCB, राजस्थान की रॉयल चुनौती का सामना करेगी बेंगलुरु, कोहली और सेमसन पर होंगी नज़रें

आरसीबी वर्तमान में 10 टीमों की तालिका में आठवें स्थान पर है, जिससे उनकी परेशानियों साफ है वे चाहेंगे की राजस्थान के खिलाफ मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में अपनी पोज़िशन बेहतर करें, वही दूसरी तरफ राजस्थान मज़बूत स्थिति में है।

आरसीबी का शीर्ष क्रम जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार शामिल हैं, विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं है, लेकिन उनमें से किसी ने भी अकेले या एकजुट होकर बैटिंग नहीं की है, सिवाय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के, जो 203 रनों के साथ मौजूदा ऑरेंज कैप होल्डर हैं, जिन्होंने दो अर्द्धशतक लगाए हैं। वही दूसरी तरफ रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन रियान पराग (181 रन, 2 अर्धशतक) के इर्द-गिर्द घूमती रही है और कुछ बिंदु पर, इस जोड़ी को दूसरों से ठोस समर्थन की आवश्यकता होगी। हालांकि, गेंदबाजी विभाग में राजस्थान को अपने विरोधियों पर बढ़त हासिल है।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर और अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अच्छी शुरुआती लय हासिल की है और उन्होंने मिलकर 16 विकेट हासिल किये हैं। बेंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए अपने घरेलू मैदान पर इन तीनों से निपटना मुश्किल हो सकता है।

LIVE TV