
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 12वें मुकाबले में आज केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ है।

आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला जीतना चाहेगी। केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अपने अभियान के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 61 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ मिली शानदार जीत के क्रम को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी। जब खिलाड़ियों की उपलब्धता की बात आती है, तो हैदराबाद सबसे भाग्यशाली टीमों में से एक है क्योंकि उसके पास सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ कैरेबियाई खिलाड़ियों जैसे जेसन होल्डर और काइल मेयर्स की उपस्थिति से बढ़ावा मिलेगा। मार्कस स्टोइनिस अभी भी अनुपलब्ध हैं, क्योंकि वह पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेल रहे हैंं। पिछले मैच में जीत से लखनऊ का हौसला बुलंद है और टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। लखनऊ की टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं।

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक कोई मुकाबला नहीं खेला गया है। दरअसल लखनऊ की टीम इस साल से अपने आईपीएल सफर की शुरुआत कर रही है। वहीं हैदराबाद की टीम देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक लंबे अर्से से शिरकत कर रही है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद
संभावित प्लेइंग XI: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक।
लखनऊ सुपर जाएंट्स
संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक चाहर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथा चमीरा/जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान।