IPL 2022 MI vs RR: बटलर के तूफ़ान में उड़ी MI, मुंबई की लगातार दूसरी हार

शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल खेल अकादमी में खेले गए आईपीएल 2022 के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हरा दिया। राजस्थान के 193 रनों के विशाल लक्ष्य का जवाब देने उत्तरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी।

मुंबई की ओर से ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। आरआर की ओर से युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकट लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि तीसरे ओवर में बुमराह ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1) टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद, चौथा ओवर डालने आए बेसिल थंपी की गेंदों में पर जोस बटलर ने चौथे और छक्कों की बारिश कर दी और 26 रन बटोर लिए। मैदान पर बटलर और कप्तान संजू सैमसन संभलकर रन बनाते रहे। बटलर ने 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 66 गेंदों में आईपीएल 2022 सीजन का पहला शतक लगाया। बटलर के शतक की मदद से आरआर ने 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। एमआई की ओर से जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स तीन-तीन विकेट झटके। वहीं कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने पावर प्ले में दो विकेट खोकर 50 रन बनाए, इस दौरान सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (10) और अनमोलप्रीत सिंह (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच, ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने ईशान का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 11 ओवरों के बाद टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। पांचवें नंबर पर कीरोन पोलार्ड ने वर्मा के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया। इस दौरान वर्मा ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट टिम डेविड (1) और डेनियल सैम्स (0) का विकेट लेकर मुंबई को संकट में डाल दिया, जिससे 16 ओवर के बाद टीम ने 136 रनों पर छह विकेट खो दिए। लेकिन क्रीज पर मौजूद पोलार्ड से सबको उम्मीदें थी, क्योंकि आखिरी दो ओवरों में 39 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर पोलार्ड थे, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और सैनी की गेंद पर वह 22 रन बनाकर आउट हो गए। एमआई 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी।

LIVE TV