IPL 2021: चैलेंजर्स के सामने चुनौती पेश करेंगे रॉयल्स, आज का मैच हारी राजस्थान तो..

जैसे-जैसे आईपीएल(Indian Premier League 2021) अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे सभी टीमों की तरफ से प्ले ऑफ में पहुंचने की जद्दोजहद बढ़ती जा रही है। इस वक़्त सभी टीमों के लिए सारे मुक़ाबले जीतना बेहद ज़रूरी हो गया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स(Royal Challengers Bangalore) बैंगलोर के बीच मुक़ाबला(RCB vc RR) खेला जाना है। प्लेऑफ में स्थान प्राप्त करने के लिए दोनों टीमों के लिए आज का मुक़ाबला बेहद अहम है।

विराट कोहली(Virat Kohli) के नेतृत्व में आखिरी बार टूर्नामेंट खेल रही आरसीबी(RCB) ने इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया है। 10 में से 6 मुक़ाबले जीत कर 12 अंको के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर बनी हुई है। आज के मुक़ाबले में आरसीबी की नज़र मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह मज़बूत करने पर रहेगी। आरसीबी की टीम इस बार संतुलित नज़र आ रही है। विराट के साथ ओपनिंग करने उतर रहे युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल बेहतरीन फॉर्म मैहन चल रहे हैं। उनके अलावा टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं जो अपने दिन पर चमत्कारी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं।

वहीं अगर बात करें आज के दूसरे प्रतियोगी राजस्थान रॉयल्स की तो इस साल इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन प्लेऑफ की रेस में राजस्थान अब भी बरक़रार है। प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए राजस्थान को आज का मुक़ाबला जीतना पड़ेगा। राजस्थान ने इस सीजन 10 में से 4 ही मैच जीते हैं, जबकि 6 मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल पर 8 अंको के साथ राजस्थान 7वें स्थान पर बनी हुई है। कप्तान संजू सैमसन को छोड़ दें तो अब तक किसी भी बल्लेबाज़ का बल्ला नहीं बोलै है। टीम में महिपाल, रियान पराग, राहुल तेवतिया जैसे कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन अब तक किसी ने प्रभावित नहीं किया है। वहीं युवा गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी के चोटिल होने के चलते उनादकट को प्लेइंग इलेवन(Playing 11) में शामिल किया जा सकता है।

LIVE TV