IPL 2021: हर्षल पटेल ने चहल का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले RCB गेंदबाज़ बने

सिर पर पर्पल कैप सजाए आरसीबी(Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाज़ हर्षल पटेल(Harshal Patel) आईपीएल 2021(IPL 2021) सीजन के सबसे सफल गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं। राजस्थान(Rajasthan Royals) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर 3 विकेट चटकाते हुए आरसीबी(RCB) की जीत में अहम योगदान दिया। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हर्षल आरसीबी के लिए एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के नाम था।

पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले हर्षल पटेल राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में फिर से यह कमाल दोहराते-दोहराते रह गए। कल के मैच में पटेल ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 झटके। इसी के साथ हर्षल पटेल के खाते में इस सीजन में अब तक 26 विकेट आ चुके हैं। गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने इससे पहले आईपीएल 2015 में 23 विकेट झटके थे।

लेकिन हर्षल अब चहल को पीछे छोड़ ड्वेन ब्रावो(Dwayne Bravo) के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। ब्रावो ने एक सीजन में 32 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया था। अभी आरसीबी के तीन लीग मुक़ाबले बचे हुए हैं और आरसीबी लगभग प्लेऑफ में जगह बना चुकी है जिसका मतलब है कि हर्षल के पास ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

LIVE TV