IPL 2020 : 29 मार्च से हो सकता है शुरू, इसके पहले तय होंगे सभी कार्यक्रम

IPL 2020 इस साल 29 मार्च से शुरू हो जाएगा. इसकी शुरुआत वानखेड़े स्टेडियम में की गई है. मैच की गवर्निंग काउंसिल फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. इस मैच में स्टार स्पोटर्स को परेशानी हो सकती है. इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है ।

IPL 2020

क्योंकि वह चाहते हैं कि एक ही दिन में दो मैच ना रखें जाएं. इस बार स्टार स्पोटर्स यह भी चाहता है कि इस बार के कार्यक्रम को ऐसे सेट किया जाए कि फ्रेंचाइजियों को अपने विदेशी खिलाड़ियों की कमी नहीं खले. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का अंतिम मैच 29 मार्च को ही खेला जाएगा. साथ ही 31 मार्च को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच भी मैच होना है.

जेएनयू में हुई हिंसा पर मायावती ने किया यह ट्वीट, सरकार से लगाई न्याय की गुहार…

इसके अलावा काउंसिल के सामने मैच शुरू करने के समय को लेकर भी माथापच्ची करनी होगी क्योंकि स्टार स्पोटर्स चाहता है कि मैच जल्दी शुरू किए जाएं. वहीं कुछ फ्रेंचाइजियों का मानना है कि प्लेऑफ की शुरुआत जल्दी करना ठीक है लेकिन लीग चरण के मैच आठ बजे से ही शुरू होने चाहिए. एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि प्रसारणकर्ता अपनी मर्जी के मुताबिक दो मुकाबले नहीं चाहते हैं, लेकिन कई फ्रेंचाइजियां सप्ताह के अंत में दो मुकाबले होने से बच्चे मैच के लिए आ सकते हैं.

LIVE TV