IPL 2020: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है और मुंबई इंडियंस को गेंदबाजी दी है।

इस मैच से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस्तीफा दिया है। अब टीम का नया कप्तान इयोन मोर्गन को बनाया है। ऐसे में मुंबई के खिलाफ मोर्गन के सामने कड़ी चुनौती होगी।

आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने अपने सात मैचों में से 5 मैच में जीता हासिल की है, जबकि कोलकाता की टीम अपने पहले सात मैचों में से 4 मैच जीत पाई है। अब केकेआर के नए कप्तान इयोन मोर्गन की नजरें टीम के रिकॉर्ड को सुधारने पर होंगी।

आइपीएल के इतिहास में मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक 26 मैच हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मुंबई ने 20 मैच जीते हैं, तो वहीं कोलकाता की टीम सिर्फ 6 मैच में जीत हासिल कर पाई है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


मुंबई इंडिंयस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन, (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शुभमन गिल, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, क्रिस ग्रीन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

LIVE TV