IPL 2020 : इन दो टीमों के बीच आज होगी धुआंदार टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग 2020(IPL 2020) का आगाज़ हो चुका है। इस बार आईपीएल का मैच यूएई(UAE) में खेला जा रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन का चौथा मैच मंगलवार(22 सितंबर 2020) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच शारजाह में खेला जाएगा।

आपको बता दें, जहां एक तरफ इस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आपना दूसरा मैच आज खेलेगी, तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का आईपीएल सीज़न 13 का यह पहला मैच होगा। दोनों ही टीमें दिग्गज खिलाड़ियों से भरपूर हैं।

यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर कराने पायल घोष पहुंची थाने, बिना शिकायत दर्ज करवाए लौटना पड़ा वापस

जहां एक तरफ मुंबई को पहले मैच में हराने के बाद चेन्नई के हौंसले बुलंद हैं तो वहीं, राजस्थान अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन को लेकर चिंतित है। दोनों ही टीमें मैच में अपना दमखम दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं।

LIVE TV