अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर कराने पायल घोष पहुंची थाने, बिना शिकायत दर्ज करवाए लौटना पड़ा वापस

बॉलिवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कई बड़े खुलासे किए। इसके बाद अब खबर आई है कि पायल घोष फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए सोमवार(21 सितंबर 2020) देर रात मुंबई के ओशिवारा थाने पहुंचीं। वहां अभिनेत्री पायल घोष के साथ उनके वकील नितिन सतपूते भी मौजूद थे।

लेकिन, थाने पहुंचने के बाद भी पायल घोष शिकायत दर्ज नहीं करा पाईं। खबरों के मुताबिक, शिकायत न दर्ज करा पाने की वजह का खुलासा करते हुए पायल घोष के वकील नितिन सतपूते ने कहा, “बयान दर्ज करने के लिए कोई महिला अधिकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें : 22 सितंबर : भारत और विश्व की कुछ ऐतिहासिक घटनाएं । WORLD ROSE DAY । HISTORICAL EVENTS OF 22 SEPTEMBER

पुलिस स्टेशन का क्षेत्राधिकार भी तय नहीं हो पा रहा था,क्योंकि घटना वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई थी।” इसके साथ ही नितिन सतपूते ने बताया वह लोग मंगलवार(22 सितंबर 2020) दोपहर को शिकायत दर्ज करेंगे। इसके अलावा एनसीडब्ल्यू के समक्ष भी शिकायत दर्ज करेंगे।

LIVE TV