अब जल्द नही खत्म होगी फोन की बैटरी, आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाएंगे यें टिप्स

आईफोन की जब भी बात होती है तो स्टाइल, डिजाइन, फीचर्स और कैमरा के मामले में इसका कोई भी मुकाबला नहीं है। मगर जब बैटरी लाइफ की बात होती है तो उसमें आईफोन कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं करता है। अगर आप भी एप्पल आईफोन यूजर हैं और आप भी जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपनी बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को बंद करें

जब भी आप कोई iOS ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो वह बैकग्राउंड में जाने के बाद भी काम करती रहती है। बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश के जरिए यह ऐप अपडेट के लिए चेक करती रहती हैं और नए कंटेंट के लिए बैटरी पर प्रभाव डालती हैं। फोन की सेटिंग्स में जाकर बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को बंद कर दें, क्योंकि आईफोन में सबसे ज्यादा बैटरी की खपत इसकी वजह से ही होती है। यदि आप बैटरी सेटिंग में जाकर लो पावर मोड को ऑन करते हैं तो अपने आप बैकग्राउंड एप रिफ्रेश बंद हो जाता है।

फैंसी इफेक्ट को बंद करें

फैंसी इफेक्ट को बंद करने के बाद आपके iPhone की बैटरी लाइफ निश्चित तौर पर बेहतर हो जाएगी। इसके लिए आईफोन की Accessibility सेटिंग में जाकर Motion पर क्लिक करें और Reduce Motion को बंद कर दें।

एनालिटिक्स को बंद करें

iPhone एनालिटिक्स को बंद करके भी आप फोन की बैटरी लाइफ बेहतर कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको प्राईवेसी में भी लाभ मिलेगा। इसके लिए सेटिंग में जाए और प्राइवेसी और एनालिटिक्स को बंद कर दे। इसके अलावा सिस्टम सर्विस को बंद करने से भी काफी हद तक बैटरी बची रहती है।

LIVE TV