California Streaming: iphone 13 सहित एपलवॉच 7 और एयरपॉड्स 3 आज होंगे लांच

Apple iphone के यूजर्स के लिए बेहद खास दिन है, एक साल के लंबे इंतज़ार के बाद आज कंपनी ने नई iphone 13 सीरीज लांच करने जा रही है। एक वर्चुअल इवैंट में Apple अपनी नई iphone 13 सीरीज के साथ-साथ कई दूसरे प्रोडक्ट्स से भी पर्दा हटा सकती है।
इस वर्चुअल इवैंट का टाइटल “California Streaming” तय किया गया है। जो की भारतीय समय के मुताबिक आज रात 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

जानें कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस iphone 13 सीरीज से जुड़े खास बातें-

  • फेस अनलॉक फीचर चेहरे पर मास्क होने पर भी फोन को अनलॉक कर देगा।
  • फोन में सैटेलाइट कॉलिंग और 1TB स्टोरेज मिलने की भी खबरें हैं।
  • iphone 13 में 4 ऑप्शन है- आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स।
  • 4 स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB, 1TB के ऑप्शन मिलेंगे।
  • कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, पिंक, सिल्वर, ब्राउन, गोल्ड, पर्पल, रेड और व्हाइट ऑप्शन मिल सकता है।
  • इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन (EIS) (इससे यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करते समय बैकग्राउंड को ब्लर कर सकेंगे)
  • ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) (कैमरा फीचर की मदद से स्मूथ ऑपरेटिंग मोड में स्विच कर सकते हैं)
  • आईफोन 13 में हार्डवेयर सपोर्ट एम्बेड किया जाएगा, इस फीचर की मदद से यूजर्स आईफोन 13 को डायरेक्ट सैटेलाइट से इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • iPhone 13 Pro Max को कंपनी 1,099 डॉलर यानि करीब 80,679 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च करेगी।

एपलवॉच Series 7

  • Series 7 वॉच में छोटे बेजेल्स और एक फ्लैट-किनारे वाले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • ये चिपसेट ताइवान की ASE तकनीक द्वारा बनाया जाएगा।
  • इस वॉच में कई नए वॉच फेस देखने को मिलेंगे।

एयरपॉड्स 3 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

  • एयरपॉड्स प्रो जैसे डिजाइन के साथ आ सकते हैं।
  • वायरलेस चार्जिंग केस भी मिल सकता है।
  • चार्जिंग केस में 20% बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।
LIVE TV