INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. उनको जमानत मिलनी है या नहीं इस पर आज सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा.

आज सुबह 10.30 बजे न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी. हालांकि बीते 28 नवंबर को कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था.

पी चिदम्वरम

चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट के उन्हें जमानत न देने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी.

गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री इन दिनों ईडी की हिरासत में हैं और ईडी का कहना है कि वो इस मामले को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए उनको जमानत न दी जाए.

शराबी ट्रक चालक ने फोरलेन पर मचाया उत्पात,लोगों ने पकड़कर की जमकर पीटा

वहीं, चिदंबरम का तर्क है कि एजेंसी के आरोप निराधार हैं और वह उनका करियर खत्म नहीं कर सकती है. ईडी ने उन्हें 16 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था.

LIVE TV