इंटरनेशनल चैम्पियंस कप में सिटी ने बायर्न को 3-2 से हराया

मियामी। मैनचेस्टर सिटी क्लब ने इंटरनेशनल चैम्पियंस कप में रविवार को बायर्न म्यूनिख को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में सिटी के खिलाड़ी रियाद माहरेज चोटिल हो गए।

सिटी ने बायर्न

सिटी क्लब ने हाल ही में माहरेज को छह करोड़ पाउंड की राशि में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्हें इस मैच के पहले हाफ में टखने में चोट लगी।

इस मैच में बायर्न ने पहले हाफ में शुरुआती मिनटों में दो गोल दागकर अच्छी बढ़त बना ली थी। मेरिटान शबानी ने 15वें और अर्जेन रोब्बेन ने 24वें मिनट में गोल किया।

यह भी पढ़ेंः महिला हॉकी विश्व कप : डिफेंस के दम पर जीत की तलाश में भारत 

सिटी ने इसके बाद, पहले हाफ में माहरेज के चोटिल माहरेज के स्थान पर मैदान पर आए बर्नाडो सिल्वा की ओर से अतिरिक्त समय (46वे मिनट) में किए गए गोल से खाता खोला।

दूसरे हाफ में सिटी ने अच्छी वापसी की और मैच पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया। 51वें मिनट में लुकास निमेचा ने गोल किया और स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।

सिल्वा ने 70वें मिनट में सिटी के लिए तीसरा गोल किया और उसके 3-2 से जीत दिला दी।

LIVE TV