सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने हुआ तिरंगे का अपमान

सीएम योगीनयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक विवाद को साथ लेकर मॉरिशस से लौटे हैं. वहां, योगी के सामने भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमानित होने की बात सामने आई है.

सीएम योगी के सामने तिरंगे का अपमान

मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक़ सीएम योगी ने मॉरिशस में अप्रवासी घाट का दौरा किया था. वो यहां यहां की आगंतुक पुस्तिका पर दस्तखत करने के लिए जहां पर बैठे थे वहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ उल्टा लगा हुआ था. उस वक़्त योगी के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे.

केंद्र में मददगार इस दल ने यूपी निकाय चुनाव लड़ने से किया इनकार

जैसे ही यह तस्वीर सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी हुई वैसे ही तहलका मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में सीएम योगी के निजी ट्विटर अकाउंट से इस फोटो को डिलीट कर दिया गया. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मॉरीशस का झंडा सीधा लगा हुआ था जबकि भारत का झंडा उल्टा लगा हुआ था.

NTPC कांड: सीएम योगी ने की घायलों से मुलाक़ात

इस पूरे मामले पर मॉरिशस के संस्कृति मंत्रालय ने अपनी भूल करार देते हुए माफी मांगी है. मॉरिशस में अप्रवासी घाट ट्रस्ट फंड के अध्यक्ष धरम यश ने बयान जारी कर कहा कि सभी जगहों पर तिरंगा सीधा रखा गया था लेकिन एक जगह गलती से उल्टे झंडे की फोटो रिलीज की गई इसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं.

LIVE TV