यूजर्स को Mute कर देगा इंस्टाग्राम का ये नया फीचर, नहीं दिखेगी अनवॉटेंड स्टोरी  

नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर रोज ही ना जाने कितने वीडियो और तस्वीरें शेयर की जाती हैं. इन तस्वीरों में लोग अपने बिताए हुए पलों का अलग की ताना-बाना बुनते हैं. इंस्टाग्राम ने इंडियन यूजर्स के दिलों में खास जगह बना रखी है. लेकिन कभी-कभी पोस्ट और स्टोरी की बार-बार हो रही अपडेट्स परेशान करने लगती है. इन सब चीजों से इंस्टाग्राम का नया फीचर निजात दिलाएगा.

इंस्टाग्राम

यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कई अपडेट्स किए गए हैं.

इंस्टाग्राम के नए फीचर में आप किसी भी यूजर के पोस्ट या स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं. म्यूट यूजर जब भी अपना ‘पोस्ट’ या ‘स्टोरी’ इंस्टाग्राम पर शेयर करेगा, वह ‘स्टोरी’ या ‘पोस्ट’ ‘न्यूज फीड’ पर दिखाई नहीं देगी. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है.

Step 1: जिसके स्टोरी या पोस्ट को म्यूट करना हो उसके नाम पर टैप करें.

Step 2: प्रोफाइल पर आने के बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इनपर टैप करें.

Step 3: यहां नीचे की ओर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे.इनमें Turn On Post Notifications और Turn On Story Notifications शामिल है. इस पर टैप करके आप उस यूजर के पोस्ट या स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं.

Step 4: वैसे ही आप Turn Off Post Notifications और Turn Off Story Notifications पर टैप करके किसी भी पोस्ट या स्टोरी को अनम्यूट कर सकते हैं.

 

LIVE TV