Instagram के लाइट वर्जन पर भी मिलेगा रील्स फीचर, वीडियो बनाने के लिए डेडिकेटेड बटन मिलेगा

इंस्टाग्राम रील्स अब इंस्टाग्राम लाइट ऐप पर भी आ गया है। इंस्टाग्राम लाइट मुख्य ऐप का लाइटर वर्जन है। इस ऐप के राइट्स फेसबुक के पास हैं। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि जल्दी ही लाइटर वर्जन के लिए रील्स का फीचर दिया जाएगा। लाइटर वर्जन पर कंपनी का ये फीचर सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

मुख्य ऐप से लाइटर पर कम फीचर्स
भारत में इंस्टाग्राम लाइट वर्जन की टेस्टिंग दिसंबर 2020 में शुरू हुई थी। ये ऐप इंस्टाग्राम का लाइटर ऑप्शन है। इसका साइज 2MB से कम है। इसको यूज करना भी बेहद आसान है। हालांकि, मुख्य ऐप की तुलना में इसमें कई फीचर्स नहीं मिलते। इंस्टाग्राम लाइट ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम लाइटर वर्जन से रील्स और IGTV जैसे कुछ फीचर्स गायब थे। हालांकि, रील्स अब लाइट वर्जन पर आ चुका है। यूजर्स मुख्य इंस्टाग्राम ऐप के समान रील्स को एक डेडिकेटेड रील्स टैब में देख पाएंगे।

LIVE TV