डीएम और एसपी ने मारा जेल में छापा, मिलें ऐसे सामान कि सोच में पड़ गये अधिकारी

रिपोर्ट- विशाल सिंह

यूपी के गोण्डा के जिला कारागार में आज डीएम कैप्टन प्रभान्शु श्रीवास्तव व एसपी लल्लन सिंह ने पुलिस टीम के साथ प्रत्येक बैरक की सघन तलाशी लेकर भारी मात्रा में प्रतिबन्धित व आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद की।

गोंडा

डीएम व एसपी ने सीओ सिटी मजिस्ट्रेट सहित करीब बीस उप निरीक्षकों, पचास कांस्टेबल और अन्य महिला जवान व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जेल परिसर में महिला-पुरुष बैरकों और शौचालय में छापेमारी की।

छापेमारी व तलाशी के दौरान मिली धारदार सामान, मादक द्रव्य व अन्य प्रतिबन्धित सामग्री बरामद की गई। साथ ही ब्लेड, चाकू, कैंची, लाइटर, माचिस, सिगरेट, तवा व भारी मात्रा में तम्बाकू और गुटखा भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें:- सुल्तानपुर में बोल रही बदमाशों की तूती, एक महीने के भीतर दर्जनों घटनाओं से जिले में मचा हड़कंप

इन बरामदगी के बारे में बताते हुए डीएम प्रभांशु ने बताया कि बंदियों से मिलने वाले लोगों की तलाशी सही से नहीं हो रही है। जिसमें बंदी रक्षकों की लापरवाही सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें:- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी सबसे बड़े मुद्दे पर मुहर, अब नहीं होगी लोकतंत्र की हत्या!

जिसके लिए इनकी रिपोर्ट बनाकर अपर मुख्य सचिव गृह को भेजी जा रही है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि तलाशी लगातार और सघन की जाए, जिससे ऐसी आपत्तिजनक वस्तुएं दोबारा न बरामद हो सके।

देखें वीडियो:-

LIVE TV