प्रभारी सीएमओ की पेड़ से लटकती मिली लाश, पत्नी ने किया खुलासा

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोण्डा के प्रभारी सीएमओ की आज सुबह अपने घर के लॉन में सन्दिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि पिछले चौदह दिनों से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ गयासुद्दीन हसन की कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित आवास के लॉन में लगे अमरूद के पेड़ से कपड़े से लटकती लाश मिली है।

cmo

मृत प्रभारी सीएमओ की पत्नी हिना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में किया और मौत का कारण जानने के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। डॉ गयासुद्दीन की पत्नी ने बताया कि पूर्व में भी वे मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास कर चुके है। उन्होंने बताया कि सरकारी कामकाज के दबाव के कारण वे पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में रह रहे थे।

फिलहाल पुलिस ने मृत चिकित्सक के परिजनो से पूछताछ शुरू कर दी है तो वहीं घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने पंहुचकर अपने एंगल से जांच शुरू कर दी है। जहां जिले के सीएमओ डॉ संतोष श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि डॉ गयासुद्दीन जिला कुष्ठ रोग अधिकारी के पद पर तैनात थे। वो प्रयागराज जिले के रहने वाले थे।

डीएम के द्वारा बनवाई गई दीवार गिराने को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

फिलहाल पोस्टमार्टम के लिये तीन चिकित्सको की टीम गठित कर दी गयी है वही इस पूरे मामले में सीओ सदर महावीर सिंह का कहना है कि आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन जाँच के लिए पोस्टमार्टम के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV