भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास,अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन

साल 2023 की शानदार शुरुआत करते हुए भारतीय महिला टीम ने कप्तान शेफाली वर्मा की कप्तानी में पहला अंडर 19 वीमेंस वर्ल्ड कप जीत इतिहास रच दिया। 19 साल की शेफाली वर्मा की अगुवाई में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। आईसीसी द्वारा पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और भारत ने इसे जीत कर टूर्नामेंट के इस फॉर्मेट की इतिहासिक शुरुआत की।

भारतीय गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

इंडिया के लिए टिटास साधू ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए, उनके अलावा एक बार फिर पार्श्वी चोपडा का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को 1-1 विकेट मिला इंग्लैंड की ओर से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए, रायना ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। जबकि अन्य तीन हाईस्कोरर 11, 11 और 10 रन वाले बल्लेबाज रहे। फाइनल में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी अंत होते ही साफ़ हो गया था की मैच किस तरफ जा रहा है।

साल 2023 और वर्ल्ड कप

साल 2023 वर्ल्ड कप का साल है साल की शुरुआत पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप से हुई जिसमे उसे न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ नॉक आउट मेंच में हार का सामना करना पड़ा। यह साल का दूसरा वर्ल्ड कप था जिसमे भारतीय महिला अंडर 19 टीम जीत कर सालों पुरान सूखा ख़तम कर इतिहास रच दिया। वही आने वाले चंद महीनो में भारत को सीनियर वीमेंस टी 20 वर्ल्ड कप और सीनियर मेन्स ओडीआई वर्ल्ड कप खेलना है जिसमे दोनों टीमों से भारत को अंडर 19 वीमेंस टीम जैसे [परफॉर्मेंस की उम्मीद है ।

LIVE TV