भारतीय तैराक मखीजा ने जीता स्वर्ण, बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

भारतीय तैराकडरबन। भारत के तैराक आर्यन मखीजा ने यहां सीगल्स विंटर शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। लड़कों के इस वर्ग में आयोजित स्पर्धा को भारतीय तैराक मखीजा ने 15 मिनट और 21.99 सेकेंड में पार कर एक अन्य भारतीय तैराक सानू देबनाथ की ओर से बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

एशियाई बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप में सामिया फारूकी ने जीता स्वर्ण

सानू ने 2014 में वल्र्ड शॉर्ट कोर्स चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे मखीजा ने तोड़ दिया।

आस्ट्रेलिया को मिली करारी हार, वॉर्नर बोले- हमारे लिए सबसे खराब परिणाम

इस स्पर्धा में 17 वर्षीय मखीजा ने दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले लुआन ग्रोबेल्लर से 27.29 सेकेंड से पहले पूरा किया। लुआन ने इस स्पर्धा को जहां 15 मिनट 49.28 सेकेंड में पूरा किया, वहीं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दांते नोर्टजे ने इसे 15 मिनट 54.03 सेकेंड में पूरा किया।

देबनाथ ने 25 मीटर शॉर्ट कोर्स पूल को 16 सेकेंड 5.03 सेकेंड में पूरा किया और रिकॉर्ड कायम किया, जो तीन साल तक बरकरार रहा।

वीरू ने याद दिलाया ‘कैप्टेन कूल’ को दादा का एहसान, कहा- अगर ऐसा ना करते तो…

मखीजा ने इस साल दक्षिण जूनियर नेशनल्स में तीन पदक जीते थे।

LIVE TV