वीरू ने याद दिलाया ‘कैप्टेन कूल’ को दादा का एहसान, कहा- अगर ऐसा ना करते तो…
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सफलता के बारे में वीरेंद्र सहवाग ने एक अहम खुलासा किया है। सहवाग ने रांची में आयोजित एक टीवी कार्यक्रम के दौरान धोनी के बारे में कई अहम बाते बताई। सहवाग के मुताबिक अगर सौरव गांगुली ने धोनी को खेलने का मौका न दिया होता तो आज शायद आज वो इस मुकाम पर न होते।
जन्मदिन पर तिहरा शतक जड़ ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने प्रशांत चोपड़ा
धोनी में गृहनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में सहवाग ने कहा कि कप्तान रहते हुए गांगुली ने प्लान बनाया था कि टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा।
सहवाग ने बताया कि उस समय सौरव गांगुली खुद नंबर एक पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी जगह भेजा। इसके बाद गांगुली नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरने लगे। पर एक बार फिर उन्होंने एक नए खिलाड़ी को आजमाने का सोचा।
गांगुली की तारीफ करते हुए सौरव ने कहा उन्होंने 2005 के विशाखापत्तन वनडे में अपनी जगह नंबर तीन पर धोनी को बल्लेबाजी के लिए भेजा और इस मौके को एम एस ने जाने नहीं दिया। धोनी ने सबको अपने बल्लेबाजी का हुनर दिखा दिया।
कप्तान कोहली ने इन्हें दिया कंगारुओं पर मिली फतह का श्रेय
सहवाग ने कहा अगर दादा वह नहीं करते तो शायद धोनी इतने बड़े खिलाड़ी न बनते। उन्होंने कहा बहुत कम ऐसे कप्तान होते हैं जो अपनी सेट जगह किसी नए बल्लेबाज को मौका देते हैं।