हाफिज सईद के हर नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने को तैयार भारतीय जवान- डीजी बीएसएफ
नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के रिहाई के बाद से भारतीय सीमा पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। हाफिज सईद की आजादी के बाद से सीमा पर आतंकी हमलों की अटकलें भी तेज हो गई हैं। आशंकाएं ये भी हैं कि हाफिज सईद अपने किसी बेहद खतरनाक मंसूबे को अंजाम देने के फिराक में है।
गुजरात: राहुल की सोमनाथ यात्रा पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- पटेल नहीं होते तो मंदिर नहीं होता
ऐसे में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत की तैयारी कैसी है, इस पर बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि हाफिज सईद पहले भी आतंकी ट्रेनिंग कैम्प और लॉन्चिंग पैड पर आता रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बात पर कोई शक नहीं है कि वो दोबारा सीमा पार बने लॉन्चिंग पैड पर आए। सीमा पार बहुत सारे लॉन्चिं ग पैड और ट्रेनिंग कैम्प भी चल रहे हैं। लेकिन इसके लिए हमारी सेना पूरी तरह तैयार है।
बर्फबारी के आड़ में घुसपैठ
शर्मा के मुताबिक, ‘घुसपैठ करने वाले ज्यादातर आतंकी बर्फबारी के मौसम का इंतजार करते हैं और इस बार भी ऐसी जानकारी मिल रही है कि आतंकी बर्फबारी के समय घुसपैठ कर सकते हैं। लेकिन बीएसएफ के जवान उनकी यह ख्वाहिश इस बार पूरी नहीं होने देंगे। हमलोग घुसपैठ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मोरबी पहुंचे पीएम ने राहुल पर किया वार, कहा- 70 साल तक राज करने वाले नहीं दे रहे हिसाब
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पिछले साल भी पाक के एक सीमा चौकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, तभी BSF ने पाकिस्तानी चौकी अभियाल डोगरा को फायर कर उड़ा दिया। इस साल भी इस इलाके और उसके आस पास पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। हम उनके नापाक मनसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
बीएसएफ की नई तकनीक
केके शर्मा ने कहा कि भारतीय सीमा की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसमें हम नई तकनीक की मदद ले रहे हैं। स्मार्ट फेंस से हम आतंकी घुसपैठ को रोकने में कामयाब होंगे, जिसमें सारे टेक्निकल सोल्युशन हैं। उन्होंने कहा कि साल 2018 तक भारतीय सीमा को पूरी तरह तकनीक से लैस कर लिया जाएगा।
कोपर्डी बलात्कार-मर्डर केसः तीन दोषियों को सजा-ए-मौत
सीमाओं की सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्ट फेंस से बीएसएफ को बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। इसके बाद सीमा को पार करना लगभग असंभव हो जायेगा।