Indian Idol 11: क्या हुआ ऐसा शो में कि रो पड़ीं नेहा कक्कड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

‘इंडियन आइडल सीजन 11’ अब अपने आखिरी चरम पर आ चुका है. 23 फरवरी को इस शो का अंजाम भी आ जाएगा लेकिन उससे पहले शो को जज कर रहीं नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे भावुक नज़र आ रही है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दीं.

neha kakkad

इस वीडियो को सोनी चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है। इस वीडियो में शो की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि इंडियन आइडल के पांचों फाइनलिस्ट एक-एक करके शो के तीनों जज की तारीफें कर रहे हैं। इसी दौरान एक कंटेस्टेंट स्टेज पर गाना गाता है जिसके बैकग्राउंड में नेहा कक्कड़ की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

https://www.instagram.com/tv/B83bO5-nEWp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

नेहा कक्कड़ ये गाना सुनकर भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। इस गाने के बोल हैं- ‘रहे तेरे दिल में मगर।’ नेहा के अलावा हिमेश रेशमिया भी वीडियो में भावुक दिखे। प्रोमो में दिखाया गया है कि हिमेश रेशमिया उस समय रोने लगते हैं जब शो कंटेस्टेंट की अंकोना मुखर्जी रानू मंडल का गाना तेरी मेरी कहानी गाने लगती हैं.

Mann ki Baat 62th Edition : अब बदली विचारधारा के साथ विकास करेगा भारत, महिलाओं के लिए बने नए अवसर

आपको बता दें, बीते साल रानू मंडल रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई। इस वायरल वीडियो ने रानू मंडल को बॉलीवुड तक पहुंचा दिया। हिमेश रेशमिया के साथ रानू ने म्यूजिक एल्बम भी रिकॉर्ड किए। फिलहाल रानू मंडल लाइमलाइट से दूर हैं.

 

 

LIVE TV