भारत जल्द ही सभी सीमाओं पर S-400 मिसाइल करेगा तैनात, रूस से आ चुका है पहला खेप

भारत चीन और पाकिस्तान से होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए रूस में बने एस-400 मिसाइल को डिफेंस सिस्टेम अगले महीने से सीमा पर तैनात कर सकता है। देश थल सेना, वायु सेना और नौसेना का आधुनीकरण बड़ी तेजी कर रहा है।

बता दें कि अमेरिकी खुफिया संसदीय सुनवाई के दौरान कहा कि भारत को पिछले साल दिसंबर से एस-400 डिफेंस सिस्टम रुस मिलना शुरू हो जाएगा।

अक्टूबर 2021 तक भारतीय सेना अपनी जमीनी और समुद्री सीमा को सुरक्षित करने के लिए एडवांस सिस्टम लेने पर विचार कर रही थी। इसके साथ ही हमलावर और रक्षात्मक साइबर क्षमता को भी बढ़ावा देने पर कार्य चल रहा था।

लेफ्टीनेंट जनरल ने जानकारी देते हुए बातया कि दिसंबर में भारत एस-400 की पहली खेप मिल चुकी है। इसके साथ ही हमलावर और रक्षाकत्मक खतरे से निपटने के लिए करना चाहता है।

उन्होंने बताया कि भरत अपनी सुपरसोनिक, बैलेस्टीक, क्रूज और एयर डिफेंस मिसाइल क्षमता को विकसित करना जारी रखे हुए हैं। भारत ने 2021 में कई टेस्ट किए हैं। भारत की कई सेटेलाइट काम कर रही है और वह अपने अंतरिक्ष के संसाधनों के प्रयोग को बढ़ा रहा है, हो सकता है कि भारत अंतरिक्ष से हमला करने की क्षमता पर भी काम कर रहा है।

आपको बता दें कि समग्र थिएटर कमांड भी बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है, जो उसकी तीनों सेनाओं की संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाएगा। भारत का रूस से रक्षा संबंध को लेकर संबंध मजबूत हैं। दिसंबर में दोनों देशों की पहली 2+2 फॉर्मैट में बैठक हुई , जो इससे पहले केवल अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलियाके साथ हुई थी।

LIVE TV