
-मोहम्मद रोमान
भारतीय डाक में अगर आप नौकरी पाना चाहते है, तो आपके लिए यह जॉब पाने का सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने बड़ी संख्या में भर्तियां जारी की है। इसके तहत उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 581 पदों पर भर्तियां की जानी है। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है।

ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार appost.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 581 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 317 सीटें तय की गई है। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 57 सीट, ओबीसी कैंडीडेट्स के लिए 78 सीटें, एससी कैटेगरी में 99 सीटें, एसटी उम्मीदवारों के लिए 15 और एच कैटेगरी के लिए 15 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी।
आपको बता दें कि इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10 वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ अधिक डिग्री धारकों के सिर्फ 10वीं तक के मार्क्स के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएंगी। इसमें मैथमेटिक्स और इंग्लिश विषय की जानकारी वाले कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक और 40 साल से कम मांगी गई है। इसमें आरक्षण के दायरे में आने वाली उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।