INDIA COVID 19 : 92,596 मामले आए सामने, 2219 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,596 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069 हो गई है। वहीं 2219 की इस संक्रमण से मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में अब इस संक्रमण से कुल मौतों का आंकड़ा 3,53,528 हो गया है। वहीं, 1,62,664 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,75,04,126 हुई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,31,415 है। वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,90,58,360 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 37,01,93,563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन आज नागपुर की एक सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। एक व्यक्ति ने कहा, यहां मनमानी चल रही है। कोई मास्क नहीं लगा रहा है और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है।

वहीं, राजस्थान में अजमेर के नौसर गांव में 1 हज़ार की जनसंख्या पर सिर्फ 20-25 लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे है। मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर के.के. सोनी ने बताया, हमने एक कैंप लगाया था, 20-25 लोगों ने टीका लगवाया है। कुछ भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

LIVE TV