
कोरोना महामारी को लेकर लोगों में काफी दहशत थी पर इस बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है। भारत में कोरोना से कुल 69 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 7 लाख से कम बताई जा रही है। आपको बतादें कि देश का रिकवरी दर 90 प्रतिशत तक पहुँच गया है जिसके बाद सभी राहत की साँस ले पा रहे हैं। पर इसके बावजूद भी ध्यान रहे कि कोरोना पूरी तरह से खत्म नही हुआ है जिसके लिए हमें सतर्क रहने की जारुरत है। गौर करने की बात तो यह है कि बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में कमी आयी है साथ ही इससे ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।

देश के स्वास्थ मंत्रालय द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 54,370 नए मामले आए हैं वहीं इससे मरने वालों की संख्या 682 रही। स्वास्थ मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 77 लाख 61 हजार 300 मामले दर्ज किए जा चुके हैं वही अच्छी बात यह रही कि इससे कुल 69 लाख 48 हजार 500 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं
कोरोना के कुल मामलों में दर्ज हुई गिरावट:
कोरोना के कुल मामलों में रोज कमी आती जा रही है। बतादें कि पिछले 24 घंटों में कुल 20,305 सक्रिय केस कम दर्ज हुए हैं। इन आकंड़ो से संक्रिय मामलों के दर में 8.99 प्रतिशत की गिरावट हुई है। बीते 24 घंटों में कुल 73,981 लोग कोरोना से जीत चुके हैं जिसके बाद से देश का मृत्यु दर 1.55% हो गया।
गौरतलब है कि देश में कोरोना को लेकर सभी बड़ी सतर्कतास से काम कर रहे हैं जिसके कारण देश में कुल 10 करोड़ से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है। यदि बात करें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजे आंकड़ों की तो उसके अनुसार देश में अब तक 10,01,13,200 सैंपलों की COVID-19 की जांच की प्रक्रिया की जा चुकी है






