India Corona : 43,654 नए मामले, 640 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आए है। वहीं, देश में कुल सक्रिय मामले 3,99,436 हैं। वहीं, 41,678 लोगों की रिकवरी हुई है। देश में अबतक 3,06,63,147 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। जबकि 640 मौतें दर्ज़ की गई। इन मौतों के बाद देश कुल मौतों का आंकड़ा 4,22,022 हो गया है।

Relaxations in corona curfew in 61 UP districts from today. Here's what  will be allowed/restricted | India News – India TV

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में कुल 44,61,56,659 डोज़ दी गई हैं। बीते दिन 40 लाख 2 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 17.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

वहीं, देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.27 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV