बैंगलोर में भिड़ेंगे भारत-अफगानिस्तान, ऐतिहासिक टेस्ट के लिए तैयारियां पूरी

अफगानिस्ताननई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान ने जिस खेल भावना का प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है. इसी का इनाम उसे भारत के साथ इतिहास के पहले टेस्ट मैच के रूप में मिला है. युद्ध की मार झेल रहे अफगानिस्तान के लिए ये किसी उपलब्धि से कम नही है.

अफगानिस्तान को तोहफा

बीसीसीआई ने भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट सीरीज की रूपरेखा तैयार कर ली है जिसका पहला मैच बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. बीसीसीआई और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें : बंद हुए 500-1000 रुपए के नोट बदलने का खेल जारी, 95 करोड़ बरामद

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक मैच के लिए बैंगलोर संभावित स्थलों में सर्वश्रेष्ठ है.

पिछले महीने जब बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की घोषणा की थी तभी से इसके स्थल के लिए बैंगलोर के नाम की चर्चा थी. भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट को भारत-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप सीरीज का नाम दिया गया है.

बीसीसीआई ने कहा कि जून के महीने में पूरे भारत में मानसून का समय रहता है जिससे बारिश का खतरा बना रहता है. इस लिहाज से बैंगलोर का चयन उपयुक्त है.

यह भी पढ़ें : साबरमती आश्रम में नेतन्याहू ने चलाया चरखा, मोदी ने सिखाई पतंगबाजी

इस सीरीज का आयोजन आईपीएल के 15 दिन बाद भारत की इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ लम्बी सीरीज से पहले किया जायेगा. गौरतलब है की पिछले साल जून में ही अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट टीम का दर्जा मिला है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के अलावा बीसीसीआई ने कई मौकों पर उनका साथ दिया है. अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैचों को ग्रेटर नोएडा में खेला था.

अफगान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शुक्रुल्लाह आतिफ मशाल ने कहा भारत से दोस्ती में एक और अध्याय जोड़ने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों से बीसीसीआई ने एसीबी की काफी मदद की है. आईसीसी में जब हमारी सदस्यता पर विचार किया जा रहा था तब हमारे समर्थन की बात हो या फिर खेल से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराने की बात. हम भारत से मिली मदद के लिए शुक्रगुजार हैं.

LIVE TV