
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज आनि 18 जुलाई को कोलंबो में खेला जाना है। ट्रांज़िशन से गुज़र रही श्रीलंका टीम का हाल के समय में परफॉर्मेंस औसत रहा है। इंग्लैंड दौरे पर शर्मनाक हार का सामना करके श्रीलंका टीम अपने देश लौटी है। वहीँ अगर बात करें भारतीय टीम की तो साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले यह आखिरी सिमित ओवरों का सीरीज है। ऐसे में भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस करने की कोशिश करेगी। खासकर युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज काफी अहम है।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेलेगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश की प्रबल संभावना है, जिससे मैच पर असर पड़ सकता है। मैच के दौरान मैदान पर नमी भी काफी ज्यादा होगी जिससे मैच के परिणाम पर भी असर पड़ सकता है। बारिश को ध्यान में रखते हुए टॉस काफी अहम हो जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कह सकती है जिससे बाद में बारिश के कारण खेल में देरी हो तो डकबर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच के समीकरण को अपने हिसाब से बना सकती है।