
T20 World Cup 2022;अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति को देखें तो ग्रुप-2 में भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रनरेट +1.425 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका का एक मतचबारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसके लिए उसे एक अंक मिले और एक मुकाबला यह टीम जीत चुकी है जिससे साउथ अफ्रिका के तीन आंख हैं। वहीँ भारत अपने दोनों मुकाबले को जीत चूका है है और 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

टी20 वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला रविवार (30 अक्तूबर) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पर्थ में होगा। भारतीय टीम पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराने के बाद मजबूत अफ्रीकी टीम को रौंदने के लिए उतरेगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति को देखें तो ग्रुप-2 में भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसका नेट रनरेट +1.425 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका दो मैचों में तीन अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। उसका नेट रनरेट +5.200 है। जिम्बाब्बे के भी दक्षिण अफ्रीका के बराबर तीन अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट (+0.050) में वह पीछे है।
क्या मैच के समय होगी बारिश?
पर्थ में यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। उस समय भारत में शाम के 4:30 बज रहे होंगे। वेदर.कॉम के मुताबिक, पर्थ में रविवार को शाम सात बजे से बारिश की संभावना नहीं है। रात नौ बजे के बाद दो फीसदी बारिश की आशंका है। मैच के दौरान पर्थ में तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोनों टीमें कड़ाके की सर्दी में मैच खेलेंगी।
अगर बारिश होगी तो क्या होगा?
अगर मैच के दौरान बारिश होगी तो पहले तो ओवर घटाए जाएंगे। अंपायर ज्यादा से ज्यादा ओवर कराना चाहेंगे। न्यूनतम पांच ओवर का मैच हो सकता है। अगर पांच-पांच ओवर के मैच की संभावना नहीं बनती है तो मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: T20 WC: शोएब अख्तर ने की ‘खिसियानी बिल्ली’ वाली हरकत, बोले- जिम्बाब्वे के खिलाफ हम सिर्फ हारे, लेकिन भारत तो..
क्या भारत-दक्षिण अफ्राक मैच के लिए कोई रिजर्व दिन है?
नहीं, रविवार को होने वाले मैच के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं है। यदि पांच-पांच ओवर भी नहीं खेले जा सकते हैं तो मैच रद्द हो जाएगा। केवल सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन हैं।
यदि मैच रद्द हो जाता है तो अंक कैसे वितरित किए जाएंगे?
मैच रद्द होने की स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे।