IND vs NZ 2020: बारिश ने लगाए भारत और न्‍यूजीलैंड के पहले टेस्ट पर ब्रेक

IND vs NZ 2020: भारत और न्‍यूजीलैंड  के बीच दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चाय काल के रुका था, लेकिन उसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच बाधित हो गया. अभी मैच में काफी समय शेष है. लेकिन मैच कितने बजे शुरू होगा, इस पर संशय है.

IND vs NZ 2020

लेकिन हम आपको बताते हैं कि मैच कितने बजे शुरू होगा. लेकिन मैच जब रोका गया, उस वक्‍त भारत की हालत क्‍या थी. पहले यह जान लीजिए. अजिंक्य रहाणे के जिम्मे बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम का भार आ गया क्योंकि गेंदबाजों के मुफीद परिस्थतियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को सस्ते में समेट दिया.

बारिश होने तक 122 रन पर है भारत-

चायकाल की घोषणा होने तक भारत ने अपने पांच विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए ही हैं. रहाणे एक छोर पर 38 रन बनाकर खड़े हैं. उनके साथ ऋषभ पंत 10 रन बनाकर टिके हैं.

Ind vs NZ Test Series: टीम इंडिया के लिए चुनौती बना न्‍यूजीलैंड का ये खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में होगा सामना

अजिंक्य रहाने ने की सलामी बल्लेबाजी-

अजिंक्‍य रहाणे के अलावा कोई और बल्लेबाज चल सका तो वो थे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल. मयंक ने 84 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. दिन के पहले सत्र में टिके रहने वाले मयंक दूसरे सत्र में आउट हुए. ट्रेंट बाउल्ट की गेंद को पुल करने के प्रयास में वे काइल जेमिसन के हाथों लपके गए.

LIVE TV