Ind vs NZ Test Series: टीम इंडिया के लिए चुनौती बना न्‍यूजीलैंड का ये खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में होगा सामना

Ind vs NZ Test Series: क्रिकेट के दीवानों के लिए एक तरफ जहाँ T-20 का एलान हो चुका है. वहीँ दूसरी ओर भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से खेले जाने वाले पहले टेस्ट की तैयारी भी जोरों पर है. टीम इंडिया को वन डे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद न्‍यूजीलैंड टीम के हौसले बेहद बुलंद हैं और आगे भी वो इस जीत के क्रम को जारी रखने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. अब न्‍यूजीलैंड टीम टेस्‍ट मैच भी जीतने की कोशिश में है. टेस्‍ट में जीत के लिए न्‍यूजीलैंड ने जो टीम घोषित की है, उसमें न्‍यूजीलैंड के तूफानी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल कर लिया गया है.

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को किया शामिल-

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले लंबे अर्से से क्रिकेट नहीं खेला है. वे आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्‍सिंग डे पर खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्‍हें दाहिने हाथ में चोट लगी थी. वहीं जब भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 और वन डे सीरीज हुई तो उसमें भी वे टीम के साथ नहीं थे. अब टेस्‍ट टीम में वे टिम साउदी, नील वैगनर के साथ साथ काइल जैमीसन के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे.

काइल जैमीसन को मिल सकता है टेस्ट खेलने का मौका-

बहुत संभव है कि काइल जैमीसन इस सीरीज में अपना पहला टेस्‍ट खेलते हुए नजर आएं. भारत के ही खिलाफ उन्‍होंने वन डे सीरीज में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. अब वे टेस्‍ट क्रिकेट में पर्दापण करने की तैयारी में हैं. काइल जैमीसन ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. न केवल गेंद से बल्‍कि बल्‍लेबाजी में भी उन्‍होंने 25 रन की अच्‍छी पारी खेली थी. ऐसे में उन्‍हें उस मैच में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्‍कार भी दिया गया था.

सेना में महिलाओं के स्थाई कमीशन का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

वहीं टीम में एक और बदलाव किया गया है, मिशेल सेंटनर को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जब न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज खेल रहा था, तभी मिशेल सेंटनर को टीम से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद से वे अभी तक कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर पाए हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय बल्‍लेबाज न्‍यूजीलैंड के इस तेज आक्रमण का सामना किस तरह से करते हैं.

LIVE TV