
मुंबई: आज यानी शुक्रवार को भारत बनाम बांगला देश का दूसरा टेस्ट मैच है। इंडियन फैंस में इस बात सबसे ज्यादा दिलचस्पी होगी कि टीम का स्कोर क्या बनेगा। बता दें कि इससे पहले हुए इंदौर में बांगला देश ने टॉस जीत कर बैटिंग की थी। टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो गई जिसको लेकर फैंस इस उम्मीद में हैं कि मैच क्लीन स्वीप होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज एकतरफा अंतर से जीती है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज ICC world cup चैंपियनशिप का हिस्सा है। टेस्ट क्रिकेट के स्तर के हिसाब से बात करें तो मोमिनुल हक की कप्तानी वाली भारतीय टीम के आसपास भी नहीं ठहरती। आपको बता दें, भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम हैं जबकि बांग्लादेश का स्थान 9वां है। अनुभवी तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन भी बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं है। इन दोनों स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी ने बांग्लादेश की परेशानी और बढ़ा दी है।
टी ब्रेक: टीम इंडिया का स्कोर 303/3
चायकाल के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 303 रन। मयंक 156 और रहाणे 82 पर नाबाद हैं।
टीम इंडिया 300 के पार
रहाणे का जायद की गेंद पर बैकफुट पंच से चौका। टीम इंडिया 81।2 ओवर में 300 रन के पार पहुंची। मयंक और रहाणे की साझेदारी बांग्लदेश के लिए मुसीबत बन चुकी है।
पहले दिन 150 पर ढेर हो गया था बांग्लादेश
टेस्ट के पहले दिन, गुरुवार को भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 58।3 ओवर में 150 रन पर समेटकर बेहतरीन काम किया। इसके बाद बारी बल्लेबाजों की थी जिन्होंने दिन की समाप्ति तक स्कोर एक विकेट खोकर 86 रन तक पहुंचा दिया। पहले दिन स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन पर नाबाद थे





