IND vs AUS: टी नटराजन टेस्ट टीम में हुए शामिल तो इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने पूछा सवाल, कहा- कौन लिख रहा है स्क्रिप्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND-AUS) के बीच 7 जनवरी से सिडनी में टेस्ट मैच होने वाला है। इसी बीच टीम इंडिया ने उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह पर तेज गेदाबज टी नटराजन (T. Natarajan) को टीम में शामिल किया है। बता दें कि उमेश बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। टी नटराजन नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आए हैं जो उनके लिए किसी सपने से कम नहीं। अच्छी बात तो यह है कि न ही सिर्फ नटराजन को टी20 और वनडे टीम में शामिल किया गया बल्कि टेस्ट टीम में भी जगह दी गई है। वहीं इसी को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh ) ने नटराजन की तारीफ करते हुए कहा कि कौन इस गेंदबाज की स्क्रीप्ट लिख रहा है।

पूर्व तेज गेंदबाज रुद प्रताप सिंह ने टी नटराजन को टीम में शामिल किए जाने पर अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, “नटराजन की स्क्रीप्ट कौन लिख रहा है? मैं टी नटराजन से बेहतर प्रेरणादायक कहानी याद नहीं कर पा रहा हूं। एक नेट गेंदबाज से सफेंद गेंद का खिलाड़ी और अब टेस्ट टीम में। काश आईपीएल से चल रही उनकी शानदार फॉर्म जारी रहे। क्या शुरुआत है।”

जानकारी के लिए बता दें कि नटराजन को टी20 सीरीज के पहले तीसरे वनडे मैच में टीम में जगह मिली। साथ ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया। नटराजन ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही अपनी गेंदबाजी से लोगों को आकर्षित किया। मैच के दौरान उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में भी नटराजन ने काफी अच्छा खेला था। वे अपनी सटीक यॉर्कर के चलते चर्चा में बने रहे थे।

LIVE TV