IND vs AUS: कंगारू से भारत ने छीनी जीत, सीरीज में बराबरी बरकरार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND-AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका दूसरा मैच मेलबर्न (Melbourne) में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के दैरान टीम कंगारू ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया और कुल 200 रनों के साथ पूरी टीम सिमट गई। इस तरह से भारत को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 70 रनों की चुनौती दी। आपको बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 195 रन पर ढेर हो गई थी जबकि भारत ने 326 बनाते हुए 131 रन की बढ़त बनाई थी। वहीं टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से मिले 70 रनों की चुनौती का सामना करने सबसे पहले मौदान में उतरा गए शुभमन गिल (Shubman Gill) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)। मौदान पर कुछ ही देर बाद भारत को कंगारू टीम के मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने मयंक को 5 रन पर आउट करते हुए पहला झटका दिया। वहीं इसके बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी भारत के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का विकेट गिरा टीम को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ गेंदबाजी के देखते हुए पवेलियन से मैदान पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) उतरे और शुभमन गिल के साथ अपना जोड़ी बना टीम को जीत दिलाई।

इस के लिए टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में भारतीय टीम ने जीत के लिए जरूरी 70 रन बनाए और सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। बता दें कि तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रहाणे ने 27 व शुभमन 35 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

LIVE TV