पीएम मोदी पर ‘हार्दिक प्रहार’… हवा हुए सारे वादे, बस आधार लिंक करने के लिए बनाई सरकार

अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदारों के लिए आवाज बुलंद करने वाले हार्दिक पटेल ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने भाजपा पर सत्ता में आने के लिए झूठे वादे करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधार प्रणाली को भी घेरे में लिया।

किंगमेकर से जेल में मिले शरद यादव, राज्यसभा सीट पर की चर्चा

हार्दिक पटेल

उनका कहना है कि सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार जनता से किए गए वादों को भूल गई है। महज बयानबाजी के अलावा पार्टी ने कुछ भी न किया।

खबरों के मुताबिक़ हार्दिक ने ट्वीट के जरिए सरकार द्वारा किए गए वादे गिनाते हुए सवाल किया है। हार्दिक ने पूछा है कि जब वादे पूरे नहीं किए गए, तो सरकार क्यों बनी थी।

देश का पहला मॉडल रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपए और पार्किंग चार्ज 500 रूपए

बता दें इससे पहले रांची की जेल में बंद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आम बजट में किए गए वादों पर केंद्र सरकार पर तंज कसा गया था।

लालू ने बीजेपी द्वारा की गई घोषणाओं और वादों का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया था।

हार्दिक ने ट्वीट किया, ‘कोई घोटालेबाज जेल गया नहीं! किसी के पास काला धन मिला नहीं! गंगा साफ हुई नहीं! राम मंदिर बना नहीं! धारा 370 हटी नहीं! सीमा पर शहादतें घटीं नहीं! तो क्या हम लोगों ने यह सरकार सिर्फ मोबाइल नंबर को आधारकार्ड से लिंक कराने के लिए बनाई थी क्या ????’

देखें वीडियो :-

LIVE TV