हैदराबाद मेट्रो के उद्घाटन के लिए राव ने पीएम मोदी को किया आमंत्रित

हैदराबाद मेट्रोहैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने नवंबर में हैदराबाद मेट्रो के पहले चरण के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। राव ने इस संबंध में गुरुवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार,”प्रधानमंत्री 28 से 30 नवम्बर तक वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन के दौरान हैदराबाद में रहेंगे। इसलिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस दौरान मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने का आग्रह किया है।”

बलात्कारी बाबा के जश्न और जाम का नया खुलासा उड़ा देगा आपके होश

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना प्रतिष्ठित एवं बड़ा सार्वजनिक परिवहन उपक्रम बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इससे पहले 25 मई को भी इस संबंध में आमंत्रण भेजा गया था।

रक्षा मंत्री बनते ही सीतारमण के सामने राजनाथ सिंह ने रखी बड़ी चुनौती, पार पाने के लिए करना होगा…

हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना तीन कॉरिडोरों में 72 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है।

LIVE TV