मुठभेड़ में आतंकी बेटे के फंसे होने की खबर सुनकर, पिता की हुई हार्ट अटैक से मौत

श्रीनगर: जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों और एक मकान में छिपे आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक मकान में मौजूद दो आतंकियों को मार गिराया गया है। लेकिन मकान में छुपे हुए तीन से चार आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर गोलियों चला रहे हैं।

सुरक्षाबलों की तरफ से भी आतंकियों की इन गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सूचना के मुताबिक इन आतंकियों में एक आतंकी जीतन नाइकू भी है। आतंकी जीतन हाल ही में आतंकवादी खेमे में शामिल हुआ था। नाइकू शोपियां के मेमंदर गांव का मूलनिवासी है. मंगलवार तड़के जैसे ही आतंकियों को आभास हुआ कि वे सुरक्षाबलों के घेरे में हैं और उनका बचकर निकलना अब नामुमकिन है। अपना अंजाम समझ में आते ही आतंकी जीतन नाइकू ने अपने पिता मोहम्‍मद इशाक नाइकू को कॉल किया और बताया कि सुरक्षाबलों ने उन्‍हें घेर लिया है। बेटा कुनडलान गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में फंसा हुआ है। बेटे की यह बात सुनते ही इशाक नायकू को दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों ने आनन फानन इशाक नायकू को अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच घमासान मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों बलों को शक है कि दक्षिण कश्मीर के शोपिया के कुमदलान में 5-6 आतंकी छिपे हो सकते हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।

जानकारी के मुताबिक, सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्‍त टीम ने ने आतंकियों को घेर लिया है. इसके अलावा शोपियां में बेमनीपुरा इलाके की घेराबंदी भी की गई है. सुरक्षाबलों की ओर से की गई घेराबंदी के बाद आतंकियों की ओर से भी फायरिंग की जा रही है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने भी गोलीबारी की आवाज सुनी थी। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से ही इलाके में मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि इलाके में अब भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। स्थानीय नागरिकों को किसी तरह की हानि ना हो इसलिए उन्हें घर में रहने की सलाह दी गई है।

LIVE TV