राजस्थान में पायलट समर्थक नेताओं ने सचिन को सीएम बनाने की मांग की तेज

पंजाब के बाद अब राजस्थान कांग्रेस पार्टी में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में सचिन पायलट के नेताओं ने मुख्यमंत्री बदलने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट का साथ देने वाले नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजनीतिक जीवन पर सवाल उठा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन पायलट का साथ देने वाले नेताओं का कहना है कि राज्य के सीएम बनने के कुछ ही दिनों के बाद लोकसभा चुनाव में गहलोत अपने बेटे तक को चुनाव नहीं जिता पाए हैं। इसके अलावा राज्य में एक भी सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज नहीं कर सकी।

इससे पहले पंजाब कांग्रेस में बड़ा बदलाव सामने देखने को मिला था। पंजाब में पहली बार चरणजीत सिंह चन्नी ने दलित सीएम के रूप में शपथ ली। दरअसल पंजाब में काफी दिनों से सीएम पद को लेकर कांग्रेस में बड़ा घमासान चल रहा था। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ये बड़ा बदलाव हुआ है।

आपको बता दें कि वहीं हाल अब राजस्थान में भी दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के गुटों के बीच मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में अभी हाल ही में पार्टी हाईकमान के इशारे पर राजस्थान प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंचे थे। इसके बाद अजय माकन ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई विधायकों से बातचीत भी की थी।  

LIVE TV