खाकी वर्दी में चोरों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

साहिबाबादपुलिस की खाकी वर्दी हमें सुरक्षा का एहसास कराती है। लेकिन आप क्या करेंगे जब पुलिस की वर्दी में बदमाश एकाएक आपके सामने आ जाए। ये पढ़कर आप चौंक गये होंगे मगर साहिबाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहाँ कुछ अज्ञात बदमाशों ने पुलिस की पोशाक पहनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

खाकी वर्दी

दरअसल पूरा वाकया यूनियन चेंस ऐंड जूलरी’ नामक कंपनी में कार्यरत दो कर्मचारी रोहित जैन और किशन के साथ गुजरा। जो अपने घर से दिल्ली के लिए निकले थे। उनके पास करीब 11 किलो सोने की विभिन्न डिजाइन की जेवरात मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- अखिलेश और शरद यादव के बीच मुलाकात खत्म, शुरू हुई महागठबंधन की सुगबुगाहट

रविवार देर रात करीब 11:30 बजे जैसे ही इनकी केयूवी-100 कार जीटी रोड स्थित रेलवे रोड कट के पास पहुंची। इस दौरान पीछे से आई एक कार ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया।

कार से दिल्ली पुलिस की वर्दी में दो बदमाश उतरे। एक ने उनके ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी जबकि दूसरे बदमाश ने चेकिंग के नाम पर रोहित से मारपीट कर उन्हें कार से उतार लिया।

रोहित के अनुसार दो बदमाश पुलिस की वर्दी में थे, जबकि कार में बैठे बाकी दो बदमाश सादे कपड़ों में थे। यहां एक सर्विस रोड पर बदमाशों ने कार खड़ी की और उनसे दोनों बैग लूट लिए। बदमाश मात्र 10 मिनट में पूरी घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ नगर निगम जनता को मुहैया कराएगा ‘ठंडा पानी’, तैयार हुआ प्रस्ताव

पुलिस कंपनी के मालिक से पूछताछ कर साथ लाये गए जेवरात की जांच कर रही है। पूरे प्रकरण पर एएसपी अनूप सिंह  का कहना है “ पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा किया जाएगा। ”

देखें वीडियो:-

LIVE TV