कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में राहुल बोले- ‘भाजपा ने हत्यारोपी को बनाया अध्यक्ष’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं। चुनावी रणनीति के लिए सभी पार्टियां पुरजोर कोशिशों में लग गई है। गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव में मिली हार भाजपा के लिए जरुर खतरे का संकेत दे रही है। लेकिन पार्टी आलाकमान डैमेज कण्ट्रोल की तैयारी में जुट गया है।

कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष हत्यारोपी हैं।

यह भी पढ़ें:- MBBS कर रही छात्रा ने रचा इतिहास, बनी सबसे युवा सरपंच

उन्होंने कहा कि मैं अपना आधा भाषण हिंदी में दूंगा और आधा इंग्लिश में, साउथ इंडिया से आने वालों के लिए।

दिल्ली में आयोजित महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पांडवों की तरह है, जो सच्चाई के लिए लड़ती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह है जो सिर्फ सत्ता के लिए लड़ते हैं।

यह भी पढ़ें:- मोदी के वादों पर मनमोहन का धावा, खड़ा किया ये बड़ा सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है। इस देश में एक भी ऐसा राज्य नहीं है, जिसमें कांग्रेसियों ने अपनी जान नहीं दी हो।

सिंधिया, पायलट और कमलनाथ जी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है

राहुल ने कहा कि गुजरात के चुनाव में लोगों ने कहा कि मैं मंदिर में जाता हूं। लेकिन मैं बहुत पहले से ही सिर्फ मंदिर में नहीं, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में भी जाता हूं। मेरी 34 साल की उम्र थी, राजनीति में आया। कमलनाथ जी थे, सिंधिया जी थे, पायलट जी थे। इन लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

आज भ्रष्टाचारी ताकत में- राहुल

राहुल ने कहा कि आज भ्रष्टाचारी ताकत में हैं। हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। वहीँ दूसरी निगाह डालें तो करोड़ों युवाओं के पास रोजगार नहीं है। ये आज के हिंदुस्तान की सच्चाई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV