मोदी के वादों पर मनमोहन का धावा, खड़ा किया ये बड़ा सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है। दिल्ली में आयोजित महाधिवेशन को आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित किया। मनमोहन ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर कई वार किए और आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए आंकड़ों का सहारा लिया। मनमोहन ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

मनमोहन

मनमोहन ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा कर रही है लेकिन ये भी उसका एक जुमला ही है क्योंकि किसानों की आय दोगुनी तभी होगी जब विकास दर 12 फीसदी तक पहुंच जाएगी। आज के दौर में ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता।

इसलिए किसानों की आय दोगुनी हो जाए ये संभव नहीं है और अगर मोदी सरकार सबकुछ जानते हुए भी ये वायदा कर रही है तो ये महज उसका एक जुमला ही साबित होने वाला है।

यह भी पढ़ें-MBBS कर रही छात्रा ने रचा इतिहास, बनी सबसे युवा सरपंच

आगे मनमोहन ने कहा कि अर्थव्यवस्था आज किस हाल में है ये कहने की जरूरत नहीं है। इसकी गवाही आर्थिक सर्वे के नतीजे ही दे रहे हैं। कृषि विकास दर पिछले चार साल से धीमी रफ्तार पकड़े हुए है। ऐसे में किसानों से लोकलुभावन वायदे कर उन्हें भरमाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-गैरों ने नहीं अपनों ने लूट ली केजरीवाल की ‘कश्ती’, दो हिस्सों में बंटेगी आम आदमी पार्टी!

बता दें कि कल ही पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में कृषि उन्नति मेले की शुरुआत की है। साथ ही उन्होंने 25 कृषि विज्ञान केंद्रों की भा आधारशिला रखी। इस अवसर में पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय दोगुना करने के लिए काम कर रही है। लेकिन समय के साथ जो चुनौतियां खेती से जुड़ती चली गईं वो आज के दौर में बहुत अहम हैं।

LIVE TV