आरोपों के बीच घिरे थाना प्रभारी, चल रहा था अवैध वसूली का गोरख धंधा
रिपोर्ट-प्रशांत शुक्ला
मध्यप्रदेश। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध काम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया है। जहां पर अमदरा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी पर अवैध वसूली, तस्करी, अवैध डीजल पेट्रोल संरक्षण के कई आरोप लग रहे हैं।
इसी आरोप के साक्ष्यों के लिए आज मैहर मीडिया की टीम मैहर शहर से nh7 के रास्ते अमदरा की ओर चली। मीडिया टीम को सूचना मिली कि अमदरा से दो तीन किलोमीटर दूर झुकेही की तरफ कामता ढावा के पास अमदरा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के संरक्षण में उनके थाने का दल बल वसूली में लगा है। उनकी वसूली की वजह से nh 7 में जाम की स्थिति बन गई है।
यह भी पढ़ें: मंदसौर दुष्कर्म पर राहुल का बयान,कहा ‘बच्चों को बचाने के लिये एकजुट हो देश’
मीडिया टीम मौके पर पहुंची और देखा कि अमदरा थाना के कुछ कर्मचारी ट्रकों से वसूली में लगे थे। तब उनसे वसूली को लेकर कुछ सवाल किए गए तो अमदरा थाने के एएसआई और आरक्षक सवाल से बचते नजर आए और वही ट्रक ड्राइवरों से पूछा गया तो अमदरा पुलिस की पोल खुल गई और इंट्री वसूली की पूरी हकीकत सामने आ गई अब देखना होगा कि सवालों में घिरे अमदरा थाना प्रभारी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्या कदम उठाते हैं या अनदेखा कर इन्हें ऐसे कार्यो को करने के लिए खुली छूट देगे।