बंगाल में सुकांत मजूमदार बीजेपी के बने नए अध्यक्ष, RSS से रहा पुराना नाता

पश्चिम बंगाल में एक बड़ी खबर सामने आई है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी के सांसद 41 वर्षीय सुकांत मजूमदार को पश्चिम बंगाल में अभी हाल ही में नया अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा दिलीप घोष को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुकांत मजूमदार ने दिलीप घोष की जगह अध्यक्ष पद की कमान संभाली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी ने बड़ा बदलाव किया है। सुकांत मजूमदार की नियुक्ति पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के टीएमसी जॉइन करने के एक दिन बाद हुई है। सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष बनने पर कहा है कि वह गलतियों को सुधारने पर काम करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में दिलीप घोष छह वर्षों तक बंगाल बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभाले हुए थे। सुकांत मजूमदार एक आरएसएस से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल के 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी पार्टी के उम्मीदवार अर्पिता घोष को बलूरघाट सीट से 33 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था।

LIVE TV